सीएनजी का माडल फ्रीडम व 400 सीसी की पल्सर जेड भी शामिल है।
गाजीपुर: नगर के अतरौली महराजगंज हाइवे पर बजाज मोटरसाइकिल का दूसरा शोरूम खुला है के.पी.जे. बजाज के नाम शुरू हुई इस शोरूम में बजाज की तकरीबन सभी दो पहिया वाहनों की रेंज मौजूद है। इसके साथ-साथ सीएनजी का माडल फ्रीडम व 400 सीसी की पल्सर जेड भी शामिल है। शोरूम का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व झारखण्ड के प्रभारी तथा लोकप्रिय बिरहा गायक पूर्व एम0एल0सी0 काशीनाथ यादव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्वालिटी व मूल्य दोनो चीज ऐसी है जो किसी व्यापार को ऊचाईयों की तरफ ले जाती है भले ही समय कुछ अधिक लग जाये यह मेरा अनुभव रहा है। मै इस शोरूम को खोलने वाले जायसवाल परिवार को बधाई देता हूूॅ।
इस बारे में जानकारी देते हुए शोरूम के प्रोपराइटर अरूण जायसवाल ने बताया कि इस शोरूम को युवाओं में मोटर साइकिलों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए खोला गया है और ग्राहकों को एक बात का विश्वास दिलाया जायेगा कि सामान की क्वालिटी व मूल्य में कहीं किसी तरह की कमी नही होगी इसके साथ-साथ इस उद्घाटन महीने में हमारी सेवा लेने वाले हर ग्राहक युवा व युवतियो ंको दो हजार रूपये मूल्य का एक गिफ्ट अलग से दिया जायेगा। शोरूम में कुल 10 माडल अभी तक मौजूद है जिसमे स्कूटी व बाइकें शामिल है। इसके अलावा बजाज की सीएनजी फ्रीडम है जिसकी कीमत लोअर क्लास 1.14 लाख व मीडियम कीमत 1.24 लाख है। जबकि सबसे पावरफूल बाइक पल्सर जेड 400 सीसी की है। जिसकी कीमत 2.40 लाख है। मौजूदा समय में बजाज ने इसे रायल इन फील्ड से बेहतर व सस्ती बनाने का काम किया है जो आजकल युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
संपादन प्रदीप उपाध्याय