Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeKuchh Hatakeआज का सुविचार - सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में अनमोल वचन

आज का सुविचार – सर्वश्रेष्ठ सुविचार हिंदी में अनमोल वचन

Aaj ka Suvichar जब भी हम पढ़ते है तो जीवन में एक नई उर्जा का संचार होता है, ये शानदार सुविचार महान लोगो द्वारा बोले गये है।

सुविचार पढने से हर वो काम जो हमे मुश्किल लगता है वो आसान हो जाता है आत्मविश्वास बढ़ जाता है। अगर आप कोई नया काम करने जा रहे है तो इन अच्छे सुविचार को जरुर पढ़े।

क्योंकि की जब भी आप के जीवन में कोई मुश्किल आएगी तो इन विचारो से आप सही दिशा में सोच सकते है. जिससे जब भी कोई कठिनाई आये तो आप उसे एक अलग नजरिए से देख कर उसका उपाय ढूढ सकते है।

“जितना कठिन संघर्ष होगा,

जीत उतनी ही शानदार होगी।”

“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता

सफलता प्रयासों से हासिल होती है।”

हर नया दिन जीवन में बदलाव

लाने का बेहतरीन अवसर है।

“एकांत में कठिन परिश्रम करो

तुम्हारी सफलता शोर मचा देगी।”

मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद

भाग्य के दरवाजो को खोल देती है।

ख़ुशी के काम से ख़ुशी नहीं मिलेगी,

खुश होकर काम किया तो ख़ुशी, सफलता दोनों मिलेगी।

“अच्छे काम करते रहिए, चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,

आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, तब भी सूरज निकलता है।

Aaj ka Suvichar in Hindi

मनुष्य को हमेशा मौका नही ढूंढना चाहिये,

क्योंकि जो आज है वही सबसे अच्छा मौका है।

प्रेम एक ऐसा अनुभव है जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,

और घृणा एक ऐसा अनुभव है जो इंसान को कभी जीतने नही देता।

जब तक हम किसी भी काम को करने की कोशिश नही करते हैं, जब तक हमे वो काम नामुमकिन ही लगता है।

मनुष्य को अपने लक्ष्य में कामयाब होने के लिए

खुद पर विश्वास होना बहुत ज़रूरी है।

हमेशा मनुष्य को परछाई और आईने की तरह दोस्त बनाने चाहिए,

क्योंकि परछाई कभी साथ नही छोड़ती और आईना कभी झूठ नही बोलता।

जो व्यक्ति समझदार होता है वो खुद गलतियां नही करता है,

बल्कि दुसरो की गलतियों से ही सब कुछ सिख लिया करता है।

अनमोल विचार महापुरुषों के- Hindi Quotes By Great People

उठो, जागो और तब तक रुको नहीं, जब तक मंजिल हासिल न हो जाए।  महापुरुष स्वामी विवेकानंद

सपने वो नहीं हैं जो हम नींद में देखते हैं, असली सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।

 पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी. जे अब्दुल कलाम

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular