ग्रामीणों ने लगाया जाम
गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के प्यारेपुर साधु कुटी के पास बुधवार को अपराह्न तीन बजे के करीब हुए हादसे में ट्रैक्टर के धक्के से साइकिल सवार छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसकी सगी बहन गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सैदपुर-बहरियाबाद मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर पहुंचे सैदपुर के सीओ और एसडीएम के समझाने बुझाने पर भी मामला शांत नहीं हुआ। समाचार लिखे जाने तक जाम जारी रहा।
स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ागांव के चेफवां मौजा निवासी शंकर यादव की दो पुत्रियां हेमा (17) और दीक्षा (16) मिर्जापुर स्थित पलटन बालगोपाल इंटर कालेज में पढ़ने गयी थी। दोनों एक ही साइकिल पर सवार होकर छुट्टी के बाद घर वापस लौट रही थी। इसी बीच साधु कुटी के पास मखदुमपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचलकर हेमा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दीक्षा गम्भीर रूप से घायल हो गयी। ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु उसे वाराणसी ले जाया गया। घटना के दौरान ट्रैक्टर पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने सैदपुर बहरियाबाद मार्ग पर मुआवजा और ट्रैक्टर स्वामी आशुतोष यादव को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव को घटनास्थल पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सादात एसओ दिव्यप्रकाश सिंह, बहरियाबाद एसओ रामनेवास के अलावा सीओ राजीव द्विवेदी और एसडीएम विक्रम सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन तीन बजे से शुरू हुआ जाम शाम छह बजे तक जारी रहा।