गाजीपुर। जनपद के रेवतीपुर थाना अन्तर्गत त्रिलोकपुर गांव निवासी शुभम कुमार सिंह ने लाठी डंडे और इट पत्थर से हमलाकर वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में वाराणसी पुलिस को नामजद तहरीर देते हुये तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़ित शुभम सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया कि वह शादी विवाह की खरीदारी करने के लिए वाराणसी गए हुए थे। रात होने पर वह वही एक होटल में रुक गए थे। आरोप लगाया कि तीन हमलावरों के द्वारा होटल पहुंच कर बाहर खड़ी कार पर हमलाकर पुरी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए अन्य विधिक कार्यवाई में जुट गई है। शुभम सिंह ने बताया कि आरोपीयों ने पुरानी रंजिशवश जान से मारने की नीयत से घटना को कारित किया है।
