एक की परिवार के दो लोगों की मृत्यु, पांच गंभीर

0
506

फर्रुखाबाद। जिले में घर में बनी गोभी की सब्जी खाने के बाद एक परिवार के 7 लोगों की हालत बिगड़ गई. आननफानन सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और 6 साल के बेटे की मौत हो गई. दो बेटियों और एक बेटे समेत 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक राधेपुर थानार्तर्गत रसूलपुर गढ़िया निवासी इरशाद (45) के घर शनिवार रात गोभी आलू की सब्जी बनी थी. परिजनों ने रोटी गोभी आलू की सब्जी के साथ खाई, इसके करीब आधा घंटे बाद परिजनों की हालत बिगड़ने लगी. इस पर इरशाद (45), उनका पुत्र माजिद उर्फ चूचू (13), पुत्री माजिदा (18), दूसरी पुत्री साजिदा (11) को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सबसे छोटे पुत्र लल्ला (6) को आवास विकास के एक अस्पताल ले जाया गया. इरशाद और लल्ला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि साजिदा, माजिद और माजिद की हालत गंभीर बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here