(रवीश कुमार मिश्रा)
बेतिया(पश्चिम चम्पारण)। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति एवं किसान संघर्ष संयुक्त मोर्चा के आहवान पर दिल्ली घेरने वाले किसानों में से 20 से ज्यादा किसानों को शहादत का जाम पीने को मजबुर होना पड़ा । जिसमें से एक बाबा राम सिंह ने बन्दूक कि गोली से आत्म हत्या कर ली ।
उनकी याद में पश्चिम चम्पारण जिला के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा की गई ।
बेतिया में शहीद चन्द्र शेखर आज़ाद के प्रतिमा के सामने श्रद्धांजलि अर्पित कर किसान विरोधी काला कानून की वापसी तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया ।
नौतन प्रखण्ड के खड्डा पंचायत के मूसही गांव में खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला मंत्री प्रभूनाथ गुप्ता , नौजवान सभा के जिला मंत्री म. वहीद , जय लाल शर्मा ,आदि ने श्रद्धांजलि दी ।
राज देवड़ी तांगा चालक कल्याण संघ के प्रांगण में किसान आंदोलन के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गई । जिसमें बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , प्रकाश वर्मा , शंकर कुमार राव , नीरज वर्णवाल , बी के नरुला आदि ने दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।