खेल संवाददाता
वाराणसी। आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फार फिजिकली चैलेंज्ड के अध्यक्ष एवम डीसेब्लड क्रिकेट के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पाँचवाँ बुद्धा पार्क ,राज इंग्लिश स्कूल में अण्डर 12 -टी टवन्टी T-20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का का उद्घाटन किया,डॉ मनोज ने सभी खिलाड़ियों को टीम भावना के साथ ,अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करने और समर्पित भाव से क्रिकेट खेलने को कहा ,उन्होंने कहा कि अपने देश मे क्रिकेट एक धर्म के समान है ऐसे में अपने देश मे हर एक जगह पर टूर्नामेंट का आयोजन होता है जो बच्चा जनून के साथ एक ईमानदार प्रयास करेगा वो ही आगे जायेगा ,इस अवसर पर राज इंग्लिश किरकेट एकेडमी के अध्यक्ष एवं आयोजक मनोज श्रीवास्तव जी , उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फार फिजिकली चैलेंज्ड उपाध्यक्ष संपूर्णा नंद पाण्डेय ने बताया कि हमारा संस्था नवम्बर माह मे दिव्यांग क्रिकेट टी 20 टूर्नामेंट करायेगी जिससे की देश से जुड़े सभी खिलाड़ी को लाभ लगेगा तथा उनको एक सम्मानित नौकरी के लिए प्रयास किया जायेगा। प्रधानाचार्य सहित सैकड़ों क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे ।