गाजीपुर |आज गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुयी बैठक में अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अंडर 16 अंतर-जिला मैच के तिथि की घोषणा हो गयी है | अंडर–16 मैच श्रृंखला का उद्घाटन स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सचिव कविन्द्र नाथ शर्मा व समापन प्राचार्य के हाथों होगा | श्रृंखला का पहला मैच दिनांक 20 जुलाई को गाजीपुर और मऊ के बीच खेला जायेगा | दूसरा मैच दिनांक 21 जुलाई को आजमगढ़ और बलिया के बीच खेला जायेगा | दिनांक 22 जुलाई को 20 व 21 जुलाई के विजेता टीम के बीच मैच खेला जायेगा एवं अंतिम मैच 23 जुलाई को उपविजेता टीमों के बीच खेला जायेगा | सभी जनपदों के टीम प्रबन्धक व खिलाड़ियों को निर्देशित किया जाता है कि नियत तिथि पर ठीक सुबह 07:00 बजे मैदान पर उपस्थित रहें | उपरोक्त सभी मैच स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर खेला जायेगा |

सभी मैच उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ता, दो अंपायर, दो स्कोरर के देख-रेख में खेला जायेगा, जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर मंडल टीम का गठन किया जायेगा | आज स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर अंडर 14 ट्रायल के अंतर्गत गाजीपुर जनपद के लगभग 100 बालक -बालिकाओं का ट्रायल परिक्षण उत्तर प्रदेश रणजी खिलाड़ी सीमान्त सिंह के देख-रेख में सम्पन्न हुआ | कल दिनांक 17 जुलाई को बलिया तथा मऊ जनपद के बालक-बालिकाओं का ट्रायल परिक्षण स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी०डी०सी०ए० मैदान पर होगा |
इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त सचिव उमेश चन्द्र राय, शाश्वत सिंह, बरुन अग्रवाल, रंजन सिंह, संजय यादव, मो० आरिफ,भरत कुशवाहा, रोहित जयसवाल, नरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे |
