Friday, April 25, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया व मऊ अंडर 16 की टीम...

गाजीपुर मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया व मऊ अंडर 16 की टीम गठित – संजीव कुमार सिंह, सदस्य अपैक्स कौंसिल, यू.पी.सी.ए.।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए दिनांक 06 अप्रैल को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर सम्पन्न हुए अंडर 15, 16 व 19 का के महिला व पुरुष वर्ग के ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करने के उपरांत अंडर 16 के चयनित खिलाडियों की सूची जारी कर दी गयी है तथा शीघ्र ही अंडर 15 (महिला) तथा अंडर 19 (महिला) की सूची भी कार्यालय द्वारा शीघ्र ही जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया की सभी जनपदों में मध्य शीघ्र ही अंतरजनपदीय मैच कराया जाएगा |
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के हितों के दृष्टिगत विशेष आग्रह पर अंडर 19 के तर्ज़ पर इस वर्ष 17+8 के सिद्धांत पर अंडर 16 में भी कुल 25 खिलाडियों का चयन प्रत्येक जिले की टीम के लिए किया जायेगा।

इसके बाद अंतर-जनपदीय ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का चयन मंडल की टीम के लिए किया जायेगा | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अनुभवी चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कन्नौजिया तथा सीमान्त सिंह द्वारा अनुमोदित भेजी गयी सूची के अनुसार *जनपद गाजीपुर की टीम में -* अमन प्रकाश 245, संजय राजभर 261, आदित्य सिंह 257, आनंद कुमार यादव 287, आकाश यादव 260, हर्ष यादव 299, नितिन कुमार 306, अजीत कुमार 344, अयान रैनी 312, अमन जयसवाल 316, शान्तनु यादव 235, भावेश शंकर राय 259, तौफीक अली 345, अंकित चौहान 380, प्रांजल यादव 253, आयुष कुमार सिंह 326, पीयूष कुशवाह 296 एवं अतिरिक्त खिलाडी के रूप में अनीश यादव 236, जय कुमार 238, अजान 266, अश्वनी कुशवाहा 331, सत्यम चौबे 303, सुमित यादव 224, यश यादव 348 का चयन किया गया है |
इस क्रम में *जनपद बलिया की टीम में -* सौरभ राय 228, यश सिंह 234, अवनीश पांडे 248, अभिनव सिंह 252, हिमांश सिंह 280, सूर्य प्रकाश गिरी 293, दीपक कुमार 313, प्रतीक कुमार राय 319, अनिवेश यादव 308, शुभम कुमार 338, सर्वदीप शर्मा 281, दर्शील प्रेम 283, राज यादव 295, हार्दिक जयसवाल 346, दिव्यांशु राय 241, विनय कुमार 282, प्रशांत तिवारी 232 एवं अतिरिक्त खिलाडी के रूप में आशुतोष गिरि 246, आदित्य कुमार सिंह 320, नवनीत कुमार वर्मा 359, शिखर प्रताप सिंह 362, पीयूष कुमार सिंह 363, समीर राज 367, संकल्प पांडे 368 तथा *जनपद मऊ की टीम में -* अंकित कुमार 216, दीपक यादव 255, राजीव प्रताप सिंह 263, रुद्रांश सोमवंशी 286, राज्यवर्धन यादव 297, आयुष यादव 305, अतित यादव 339, अंकित सिंह कुशवाह 340, कन्हैया प्रजापती 381, आर्यन सिंह 298, पीयूष यादव 310, रोशन यादव 242, सुधीर यादव 254, प्रिंस यादव 279, अभयांशु राय 329, आकाश श्रीवास्तव 335, सत्यम दुबे 294 एवं अतिरिक्त खिलाडी के रूप में आनंद यादव 244, शशि शेखर सिंह 369, शिवम राव 222, अनमोल कुमार यादव 233, आकाश पाल 258, पीयूष सिंह यादव 342, रोशन यादव 210 को शामिल किया गया है।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने अंडर 16 के सभी चयनित तथा 14 के सभी पंजीकृत खिलाडियों को निर्देशित किया कि ट्रायल से पहले मंडल द्वारा अधिकृत परिक्षण केंद्र आर० पी० डायग्नोस्टिक सेंटर विशेश्वरगंज गाजीपुर निकट विशेश्वरगंज पुलिस चौकी में ज्ञानशील त्रिपाठी से मोबाइल नंबर 8736903434 पर सम्पर्क कर अपना मेडिकल परिक्षण कराकर मेडिकल रिपोर्ट मंडल कार्यालय में जमा कराएं | अन्यत्र किसी परिक्षण केंद्र की रिपोर्ट मान्य नहीं होगा | सभी प्रतिभागी खिलाडी उक्त रिपोर्ट इंटरडिस्ट्रिक्ट ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयन समिति के अधिकारियों को सुपुर्द करेंगे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login