अंडर 19 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच कल से, आब्जर्वर बिजेंद्र सिंह का हुआ आगमन ।

0
18

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर मंडल के अंडर 19 का अंतर जनपदीय ट्रायल मैच के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी ब्रिजेन्द्र सिंह, स्कोरर आशुतोष बाजपेयी एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पैनल के वरिष्ठ अंपायर अखिलेश त्रिपाठी तथा विभोर दुबे का जनपद में आगमन हो चुका है।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने जी.डी.सी.ए. अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय सहित होटल अतिथि कॉन्टिनेंटल में यू.पी.सी.ए. से आये अधिकारियों के साथ औपचारिक भेंटवार्ता की।

मुलाकात के बाद यू.पी.सी.ए. से आये अधिकारियों ने स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित मैदान तथा पिच का निरीक्षण किया ।

इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि कल से शुरू होनेवाले अंतर जनपदीय ट्रायल मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं तथा कल का ट्रायल मैच का टॉस ठीक प्रातः 06:30 बजे किया जायेगा तथा नियत समय से मैच शुरू होगा |

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने बताया कि इस अन्तेर जनपदीय ट्रायल मैच में टीम में चयनित 17 खिलाड़ी ही प्रतिभाग कर सकेंगे |

अतिरिक्त खिलाड़ी को मैदान में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी | अपरिहार्य स्थिति में आवश्यकता के अनुसार स्टैंड बाई खिलाड़ी को फोन पर सम्पर्क किया जायेगा | उन्होंने बताया कि हमारी तीनों पिच मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा प्रत्येक मैच के लिए पिचों को बदलते रहा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here