Thursday, April 24, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया व मऊ अंडर 19 की टीम...

गाजीपुर मंडल के जनपद गाजीपुर, बलिया व मऊ अंडर 19 की टीम गठित – संजीव कुमार सिंह, सदस्य अपैक्स कौंसिल, यू.पी.सी.ए.।

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कल दिनांक 06 अप्रैल को स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जी.डी.सी.ए. मैदान पर सम्पन्न हुए अंडर 15, 16 व 19 का के महिला व पुरुष वर्ग के ट्रायल के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत चयनकर्ता के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ी के खेल कौशल की बारीकियों का मूल्याङ्कन करने के उपरांत चयनित खिलाडियों की सूची जारी कर दी गयी है तथा शीघ्र ही अंडर 16 व 15 तथा 19 (महिला) की सूची भी कार्यालय द्वारा शीघ्र ही जारी कर दिया जायेगा | उन्होंने बताया की सभी जनपदों में मध्य शीघ्र ही अंतरजनपदीय मैच कराया जाएगा।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के हितों के दृष्टिगत विशेष आग्रह करने पर इस वर्ष 17+8 के सिद्धांत पर कुल 25 खिलाडियों का चयन प्रत्येक जिले की टीम के लिए किया जायेगा ।

इसके बाद अंतर-जनपदीय ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का चयन मंडल की टीम के लिए किया जायेगा | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत अनुभवी चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कन्नौजिया तथा सीमान्त सिंह द्वारा अनुमोदित भेजी गयी सूची के अनुसार जनपद गाजीपुर की टीम में – चंदन यादव 177, अमबुज यादव 112, अंशुमन उपाध्याय 115, आयुष्मान सिंह 130, सक्षम यादव 135, दिव्यांश कुशवाह139, शिवांश सिंह 140, सत्यम कुमार यादव 208, दिव्यांशु पांडे 100, सचिन 62, अतुल यादव 126, नवीन यादव 165, यशराज चतुर्वेदी 5, आदित्य भूषण 148, मोहम्मद अम्मार 91, विष्णुकांत उपाध्याय 191, प्रखर उपाध्याय 132 एवं अतिरिक्त खिलाड़ी सौरभ कुमार यादव 40, आयुष यादव 170, शुभम यादव 183, विवेक यादव 14, प्रिंस यादव 145, विश्वकर्मा कुमार बिंद 123, संदीप यादव 98, सौरभ कुमार 39 व जनपद बलिया की टीम में – आरिफ़ राजा 128, आकाश यादव 28, अमित कुमार 92, आशुतोष कुमार 142, आयुष्मान सिंह 18, अमन कुमार यादव 71, अकिफ़ रज़ा 54, निखिल मिश्रा 38, आयुष यादव 44, धोनी सैनी 186, विवेक कुमार बिंद 184, शांतनु राय 19, राजर्षि रंजन 8,अंकित वर्मा 153, ब्रिजेश 171, अजय कुमार 118, अनुराग यादव 175 एवं अतिरिक्त खिलाड़ी अभय कुमार 155, विराट मिश्रा 156, दिव्यांशु श्रीवास्तव 101, अभिषेक यादव 182, प्रांजल यादव 207, रोहित कुमार बिंद 195, आर्य प्रताप सिंह 26 तथा जनपद मऊ की टीम में – शहंशाह फैयाज 25, विपिन यादव 70, प्रियांशु यादव 76, अखिल कुमार 79, देवेन्द्र द्विवेदी 80, क्षितिज कुमार 114, धनंजय कुमार 129, आशीष रावत 116, जयसिंह 161, प्रखर सिंह 37, अंकित यादव 75, अजय यादव 97, शिवांश सोमवंशी 73, अरफ़ात खान 78, दिव्यांश गुप्ता 74, राहुल चौहान 66, हर्षित सिंह 63 एवं अतिरिक्त खिलाड़ी अंकित कुमार सिंह 95, दिव्यांश जायसवाल 12, आकाश कुमार यादव 17, अभिनंदन प्रजापति 120, रुद्रांश जायसवाल 174, जीशान अहमद 152, अविचल मद्धेशिया 66, करण सिंह 108 को शामिल किया गया है।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया की आने वाले समय में और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा | भविष्य में सभी खिलाडियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजरना पड़ेगा जिसके लिए खिलाडियों को निरंतर अभ्यास करते रहना पड़ेगा और इंटर डिस्ट्रिक्ट ट्रायल के तिथि निर्धारित होते ही सभी खिलाडियों को समय पर अवगत करा दिया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login