वर्ष 2025-26 के लिए गाजीपुर मंडल (गाजीपुर, बलिया व मऊ) के अंडर 23 व सीनियर की टीम गठित।

0
111

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 22 जून को प्रातः 06:00 बजे से संपन्न अंडर 23 व सीनियर के ट्रायल में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत मुख्य चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाडी कमलकांत कनौजिया ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का बारीकी से मूल्याङ्कन किया | ट्रायल के उपरांत मंडल टीम (गाजीपुर, बलिया तथा मऊ) के गठन हेतु चयनकर्ता ने ट्रायल के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मूल्यांकित खिलाड़ियों की सूची उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को अनुमोदन हेतु प्रेषित कर दिया था।

उन्होंने बताया कि मानसून काल में भी पिच की सुरक्षा व रख-रखाव के के लिए उनकी टीम ने पूरी तैयारी की थी | लगातार बारिश होने के बावजूद पिच को इस कदर ढका गया था कि कवर हटाने के बाद पिच पूरी तरह से सूखी मिली।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से प्राप्त अनुमोदित सूची के अनुसार गाजीपुर मंडल की अंडर 23 की टीम की घोषणा की जा रही है | प्राप्त सूची के अनुसार टीम में आयुष यादव (पंजी0 सं0 34173 / चेस्ट नंबर 444), राहुल सिंह (48649 /451), अंशुल कुमार यादव (39325/454), आयुष बिंद (41190/459), रघुराज प्रताप सिंह (31288/461), रणजीत कुमार (32498/469), राव ऋतुराज सिंह (ऑफलाइन/489), मुरारी यादव (ऑफलाइन/490), दिव्यांशु कुशवाहा (ऑफलाइन/494), कामिल खान (41180/612), सचिन सिंह (41545/616), पवन राय (32512/666), अभिनंदन चौधरी (48306/414), अजीत यादव (37101/426), अमन चौहान (36190/445), सूर्यांश त्रिपाठी (32172/447), राज सिंह (28934/457), अभिषेक सिंह यादव (38782/474), दिव्येंदु प्रसाद (41624/485), भोला चौहान (27272/493), शिवम (ऑफ़लाइन/497), आकाश चौरसिया (51629/607), आनंद यादव (43793/611), संदीप चौधरी (30137/615), राहुल कुमार (36318/415), अभिनव सिंह यादव (50779/462), मो० अम्मार (ऑफ़लाइन/471), शक्ति सिंह (27879/486), दीपक यादव (27468/495), ज्योति आदित्य (45448/498) , विनायक कुमार यादव (48934/602), विनीत कुमार सिंह (36839/479) एवं अंकित (44340/484) को स्थान दिया गया है |

इस क्रम में सीनियर टीम में कामिल खान (41180), पवन राय (32512), विशाल राज (28930), सचिन सिंह (41545), राहुल कुमार (36318), दीपक यादव (27468), समीर उपाध्याय (47823), नीलोत्पलेंदु प्रताप (37557), शुभम् प्रकाश त्रिपाठी (32073), ऋषिराज सिंह (47583), अजीत यादव (37101), राहुल सिंह यादव (43770), किशन सिंह (32762), शुभाशीष सिंह , (44317), रवि कुमार (49243), दुर्गेश कुमार (39763), सतवंत कुमार (49824) एवं सर्वेश कुमार (41727) को शामिल किया गया है |

गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास है कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन को भी गाजीपुर में जोनल मैच कराया जाये | उन्होंने सम्भावना व्यक्त किया कि 25 जून से जुलाई के प्रथम सप्ताह के बीच ही अंतर मंडलीय मैच का आयोजन किया जा सकता है।

उन्होंने चयनित किये गए सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अपने दैनिक अभ्यास निरंतर जारी रखें | उन्होंने | इस अवसर पर चयनकर्ता कमलकान्त कनौजिया ने साक्षात्कार में बताया कि खिलाडियों के लिए बेहद ही उपयुक्त समय था | मौसम साफ़ रहने की कारण सभी प्रतिभागियों को कौशल दिखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया | यहाँ के खिलाडियों के खेल कौशल देखकर स्पष्ट होता है कि यहाँ के बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here