Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurयू०पी०सी०ए० के दिशा-निर्देशन में हो रहे अंडर 16 अंतर जनपदीय ट्रायल का...

यू०पी०सी०ए० के दिशा-निर्देशन में हो रहे अंडर 16 अंतर जनपदीय ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर के नाम

जनपद गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम में अंडर 16 का अंतर जनपद ट्रायल का पहला मैच मऊ जनपद व गाजीपुर जनपद के बीच खेला गया | गाजीपुर की टीम निर्धारित 45 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 244 रन का स्कोर खड़ा किया | गाजीपुर की तरफ से आदित्य भूषण ने सर्वाधिक 57 रन, सक्षम यादव ने 52 रन तथा अनुराग यादव ने 51 रन बनाया | मऊ की टीम निर्धारित 45 ओवर में 09 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना पायी | मऊ के देवेन्द्र द्विवेदी ने 35 तथा सत्यम जयसवाल 23 रन बनाया (नाबाद), धनञ्जय यादव 36 (नाबाद), ऋतुराज 35, कुंवर शिवम् सिंह ने 36 रन बनाया | गाजीपुर की तरफ से ब्रिजेश ने 04, अश्वनी राय ने 3 तथा सचिन ने 02 विकेट लिया | आज के मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के आब्जर्वर वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया सहित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दो वरिष्ठ अंपायर ए०पी० सिंह एवं ए०पी० भानु एवं स्कोरर आशुतोष बाजपाई उपस्थित थे | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कल का मैच बलिया और आजमगढ़ के बीच खेला जायेगा |

आज के `मैच के बाद आब्जर्वर / चयनकर्ता वरिष्ठ रणजी खिलाड़ी कमलकांत कनौजिया ने मौसम को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गाजीपुर मंडल में न ही प्रतिभा की कमी है और न ही संसाधनों का अभाव है | आज के मैच से स्पष्ट है कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने क्रिकेट में उज्जवल भविष्य निर्माण के उद्देश्य से बेहतर पिच का निर्माण किया है और समय-समय पर उसका उचित रख-रखाव भी कर रही है | गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बलिया और आजमगढ़ के खिलाड़ियों से अपील की कि कल सुबह 07:00 बजे नेहरु स्टेडियम में अपनी रिपोर्टिंग सुनिश्चित करें | कल के मैच का टॉस सुबह 07:30 बजे किया जायेगा और ठीक 08:00 बजे मैच शुरू कर दिया जायेगा | विलम्ब से आनेवाले खिलाड़ियों को अवसर नहीं मिलेगा ।


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, गाजीपुर मंडल ट्रायल समिति के अध्यक्ष शाश्वत सिंह, डिस्ट्रिक्ट पैनल के अंपायर वैभव सिंह, क्यूरेटर संजय यादव, कोच रंजन सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, नरेन्द्र, मो० सकिल सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular