Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalPrayagrajयूपी बोर्ड : देखें विषयवार परीक्षा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड : देखें विषयवार परीक्षा कार्यक्रम

 प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने जा रहीं हैं। हाईस्कूल की परीक्षा छह अप्रैल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 अप्रैल को समाप्त होगी। मंगलवार माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक विनय कुमार पांडेय ने यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया।

प्रदेश के 8373 केंद्रों में प्रस्तावित हाईस्कूल की परीक्षा में 2781654 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2411035 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस तरह दोनों परीक्षाओं के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। खास यह कि प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी और सभी परीक्षा केंद्रोें की वेबकास्टिंग होगी।

तिथि – समय – हाईस्कूल – इंटरमीडिएट

24 मार्च – सुबह 8 से 11.15 बजे – हिंदी, प्रारंभिक हिंदी – सैन्य विज्ञान 
24 मार्च – अपराह्न दो से 5.15 बजे – 00 – हिंदी, सामान्य हिंदी
25 मार्च- सुबह 8 से 11.15 बजे – पालि, अरबी फारसी – संगीत गायन,  संगीत वादन, नृत्यकला
25 मार्च –  अपराह्न दो से 5.15 बजे – संगीत गायन – सामान्य आधारिक विषय (व्यावसायिक वर्ग के लिए), कृृषि शस्य विज्ञान(एग्रोनामी) प्रथम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-1 के लिए), कृृषि शस्य विज्ञान(एग्रोनामी) षष्टम प्रश्नपत्र (कृषि भाग-2 के लिए)
26 मार्च – सुबह 8 से 11.15 बजे – गृहविज्ञान (केवल बालिकाओं के लिए), गृहविज्ञान (बालकों के लिये तथा उन बालिकाओं के लिए जिन्होंने इसे अनिवार्य विषय के रूप मे नहीं लिया है) – उर्दू, गुजराती पंजाबी बंगला,  मराठी, आसामी, उड़िया, कन्नड़, सिन्धी,  तमिल   तेलुगू,  मलयालम, नेपाली
26 मार्च – अपराह्न दो से 5.15 बजे – 00 – लेखाशास्त्र नया पाठ्यक्त्रस्म (वाणिज्य वर्ग के लिये), बहीखाता तथा लेखाशास्त्र पुराना पाठ्यक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिये),
28 मार्च- सुबह 8 से 11.15 बजे – चित्रकला, रंजनकला – भूगोल
28 मार्च – अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे – कंप्यूटर – व्यवसाय अध्ययन-नया पाठ्यक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए), व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार पुराना पाठ्यक्रम -(वाणिज्य वर्ग के लिये), गृह विज्ञान
29 मार्च – सुबह 8 से 11.15 बजे – संस्कृत – चित्रकला (आलेखन),  चित्रकला (प्रावैधिक)  रंजनकला
29 मार्च – अपराह्न 2 बजे से 5.15 बजे – संगीत वादन – अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल पुराना पाठ्यक्रम (वाणिज्य वर्ग के लिए)
30 मार्च – सुबह 8 से 11.15 बजे – वाणिज्य – पालि, अरबी फारसी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular