Monday, December 4, 2023
spot_img
HomebharatMaharashtraवेब सीरीज़ पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत...

वेब सीरीज़ पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट

मुख्यमंत्री योगी ने किया प्रोड्यूसर से किया डायरेक्टर्स किया मुलाकात

मुंबई ।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स से मुलाकात की।इस बैठक में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई जाने-माने नामों ने शिरकत की. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बनने वाली वेब सीरीज़ पर 50% तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25% तक की छूट की दिशा में कार्य करने जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हम स्टूडियो और लैब के लिए 25% तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की तरफ काम करेंगे।

योगी ने कहा हम एयर कनेक्टविटी पर काम कर रहे हैं, हमने बहुत से एयरपोर्ट शुरू किए हैं,उन्होंने कहा, आजमगढ़ के नाम पर पहले कमरे नहीं मिलते थे आज हमने एयरपोर्ट तैयार किया है. सीएम योगी ने कहा आज आजमगढ़ के लोगों को कोई संदिग्ध नजर से नहीं देखता है. सीएम योगी ने सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को लेकर कहा कि, आजमगढ़ की जनता ने एक गायक को सांसद बनाकर भेजा है, हम वहां पर एक संगीत महाविद्यालय बनाने जा रहे हैं. योगी ने बताया कि एशिया के सबसे बड़े निर्माणाधीन जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की फिल्म सिटी से दूरी मात्र 10 मिनट की होगी।

इस बैठक में बोनी कपूर, मधुर भंडारकर, राजकुमार संतोषी, ओम राउत, मनोज मुंतशिर, सुनील शेट्टी, सुभाष घई, मनोज जोशी, रवि किशन, कैलास खेर, सोनू निगम, अनिल शर्मा, जैकी श्रॉफ, जैकी भगनानी, राजपाल यादव, मनमोहन शेट्टी और राहुल मित्रा जैसी बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular