Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगाजीपुर मंडल के खिलाडियों के लिए यू.पी.सी.ए. का तोहफा, 1000 खिलाड़ियों को...

गाजीपुर मंडल के खिलाडियों के लिए यू.पी.सी.ए. का तोहफा, 1000 खिलाड़ियों को इकाना में निःशुल्क प्रवेश।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष खेले जा रहे विश्व कप 2023 श्रृंखला के दौरान गाजीपुर मंडल (जनपद – गाजीपुर, मऊ, बलिया एवं आजमगढ़) के ट्रायल हेतु पंजीकृत युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय मैच के सभी पहलुओं से रूबरू कराने के उद्देश्य से राजधानी लखनऊ में स्थित इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 21 अक्टूबर 2023 को नीदरलैंड बनाम श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले में 1000 खिलाड़ियों को स्टेडियम में निःशुल्क प्रवेश कराएगी।

व्यावसायिक दृष्टिकोण से हटकर युवा खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए तथा बच्चों के सुविधाजनक आवागमन को देखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन दिन में खेला जाने वाला मैच दिखने का निर्णय लिया गया है | उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में जनपद मऊ में डॉ० संजय सिंह, बलिया से अजीत सिंह / अजय सिंह, आजमगढ़ से जे. पी. सिंह को भी अवगत करा दिया गया है | उन्होंने बताया कि बी.सी.सी.आई के उपाध्यक्ष तथा यू.पी.सी.ए. मुख्य संरक्षक राजीव शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट तथा क्रिकेट खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति उनकी संजीदगी तथा दूरगामी नतीजों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया है |

उन्होंने बताया कि मंडल खिलाड़ियों के मैच प्रवेश के नाम पर एक भी पैसा नहीं लिया जायेगा | प्रवेश शुल्क का वहन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा | उन्होंने मंडल के सभी पंजीकृत खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि असुविधा की स्थिति में रंजन सिंह (7007684929), संजय यादव (9721417744), हमीद (7517123486 / 86404942020) अजय सिंह (9120027471) अजित सिंह (9616110058) से सम्पर्क कर सकते हैं | बच्चों को निर्देशित किया गया कि सभी बच्चे प्रातः 08:00 बजे इकाना स्टेडियम के गेट संख्या 02 पर अपनी रिपोर्टिंग करेंगे | नीदरलैंड टीम के अच्छे फॉर्म में होने व हाल ही में दक्षिण अफ्रीका पर जीत से इस मैच का महत्त्व और भी बढ़ गया है | उन्होंने बताया कि पंजीकृत खिलाडियों के अतिरिक्त अन्य इच्छुक बच्चे भी निःशुल्क मैच का आनंद उठा सकते हैं | साथ ही उन्होंने बताया कि सभी बसों के लिए पार्किंग स्थल के चिह्नित होते ही अवगत करा दिया जायेगा | उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के इस फैसले से बच्चों सहित उनके अभिभावक भी अति उत्साह में है | व्यावसायिक दृष्टि से इतर खिलाडियों के भविष्य के प्रति संजीदगी के लिए मंडल के ख़िलाड़ी व उनके अभिभावक मुख्य संरक्षक राजीव शुक्ला तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला के क्रिकेट के प्रति समर्पण, दूरदृष्टि तथा खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के प्रति सकारात्मक नज़रिए के प्रभावित होकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिया यह निर्णय अभिनंदनीय है | इससे बच्चों का खले के प्रति रुझान में वृद्धि होगी तथा बच्चो को क्रिकेट के बारीकियों को देखकर सिखाने का मौका मिलेगा |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular