उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा भारत-बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच के हॉस्पिटैलिटी चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश और पूर्वांचल के युवा खिलाडियों में क्रिकेट के प्रति जागरूक करने और रुझान में बढोतरी करने के उद्देश्य से बी.सी.सी.आई. उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की प्रेरणा तथा वेन्यू डायरेक्टर डॉ० संजय कपूर के आमन्त्रण पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने आगामी कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जानेवाले दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक दिन के लिए युवाओं को निःशुल्क पास तथा लंच पैक देने का निर्णय लिया है | उन्होंने बताया कि 27 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाला दूसरा टेस्ट मैच के कानपुर में होने के कारण पूर्वांचल के खिलाडियों व क्रिकेट प्रेमी युवाओं तथा समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर है जब उन्हें निःशुल्क पास के सहायता से स्टेडियम में बैठकर दो अंतर्राष्ट्रीय टीमों के बीच होनेवाले मैच का आनंद उठाने का मौका मिलेगा |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि गाजीपुर मंडल के अंतर्गत आनेवाले जनपदों यथा गाजीपुर, बलिया, मऊ, आज़मगढ़ एवं देवरिया के जो भी युवा खिलाड़ी भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जानेवाले दूसरे टेस्ट मैच का आनंद उठाना चाहते हैं वह गाजीपुर मंडल कार्यालय (पता- एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स परिसर, एस.बी.आई. एटीएम के बगल में, रायगंज संगतकला जनपद- गाजीपुर) में रंजन सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं | उन्होंने बताया कि दर्शकों को निःशुल्क पास तथा लंच की सुविधा तभी प्रदान की जाएगी जब दर्शकों की संख्या कम से कम 100 तथा अधिकाधिक 1000 हो | उन्होंने मंडल के स्कूलों, एकेडेमी व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों / संचालकों / प्राचार्यों सहित समस्त युवा क्रिकेट खिलाडियों से अपील की कि यू.पी.सी.ए. द्वारा प्रदत्त इस सुअवसर का अधिक से अधिक संख्या में अपने विद्यार्थियों / खिलाड़ियों / अभिभावकों के साथ आकर लाभ उठायें | दर्शकों के आने-जाने का समस्त उत्तरदायित्व स्कूलों, एकेडेमी व शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों / अभिभावकों / संचालकों का होगा | उन्होंने बताया की तिथि निर्धारित होते ही सम्बन्धित प्रबन्धक/संचालक यात्रा के एक दिन पूर्व इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत कौशल सिंह (मोबाइल नंबर – 6394249075) को देना होगा।