छात्र नेता आशुतोष के पहल पर पटकनियां में शीघ्र लगेगा वैक्सिनेशन कैंप

0
213

सी.एम.ओ. ने रेवतीपुर स्वास्थ्य प्रभारी मनीष राय को दिया निर्देश

गाजीपुर । पटकनिया में कोविड मेगा कैम्प नहीं लगने से नाराज़ छात्र नेता ने खोला मोर्चा सकते में आया स्वास्थ्य महकमा इसी सप्ताह पटकनिया में विषेश कैम्प का आयोजन करने को C.M.O. दिलाया भरोसा,
आपको बताते चलें कि पुरा देश में कोरोना को लेकर लेक सद्मे में है सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन को लेकर लंबी लाइन लग रही, लोगो की समस्यायों को लेकर सरकार ने 03/07/2021को ब्लाको के स्वास्थ्य सेंटर पर मेगा कैम्प का आयोजन किया गया है इसी क्रम में रेवतीपुर ब्लाक के कुछ चुनींदा गांवों में कैम्प का आयोजन किया गया है, मेगा कैम्प पटकनिया गांव का नाम शामिल नहीं किया गया है ,जब इसकी जानकारी पी जी कालेज गाजीपुर के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा को हुई तो वह आग बबूला हो गये आपको बताते चलें कि पटकनिया श्री मिश्र का पैतृक गांव है छात्र नेता C.M.O कार्यालय पहुंच गये C.M.O डा. हरगोविंद सिंह से मिले और पटकनिया में मेगा कैम्प लगाने पर अड़ गये छात्र नेता के तेवर को देख स्वास्थ विभाग के हाथ पांव फुलने लगे श्री मिश्र ने कहा कि अगर हमारी मांगों की अनदेखी की ग‌ई तो हम धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे C.M.O और मौके पर मौजूद A.C.M.O डा डी पी सिन्हा व डा उमेश कुमार ने छात्र नेता समझा-बुझाकर कर शांत कराया और तीन दिन का समय मांगा श्री मिश्र को बात समझ में आई और वह मान गये मांगों को गंभीरता लेते हुए तत्काल ‌C.M.O डा हरगोविंद सिंह ने रेवतीपुर के M.Y.C डा मनिष राय को फोन कर पटकनिया में कैम्प लगाने का निर्देश दिया की हर हाल में इस सप्ताह के अंदर पटकनिया में वैक्सीन कैम्प का आयोजन हो जाना चाहिए,
जब इस बात की जानकारी ग्राम वासियों को हुई तो ग्रामिणो एक उम्मीद की किरण जग गई ,चारों श्री मिश्र की सराहना हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here