वाराणसी। चिकित्सा विज्ञान संस्थान काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर एवं पद्म श्री पुरस्कार विजेता डॉ कमलाकर त्रिपाठी ने वाराणसी डायबीटीज़ एसोसियेशन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डायबीटीज़ अपडेट सेमिनार भी सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 100 चिकित्सकों ने भाग लिया। डायबीटीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अलंकार तिवारी तथा मानद सचिव डॉ जिज्ञासु सिंह ने कहा आगे जा कर एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा और चिकित्सकों का डायबीटीज़ के प्रति जागरूक भी किया जायेगा, इस अवसर पर डा संतोष पांडेय.डॉ हर्षित जैन ,डॉ अरूप दास गु्प्ता ,डॉ स्वेता सिह ,डॉ मोनिका गुप्ता,डॉ आलोक सिह ,डॉ अस्वनी टंडन ,डॉ ए के शर्मा ,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह,डॉ आ बी मिश्रा इत्यादि लोग उपस्थित रहे ,धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दिया !