गाजीपुर। जनपद के सुहवल निवासी धर्मभिरुपंडित दुर्गा प्रसाद पाण्डेय की अन्त्येष्टि आज मंगलवार को वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट पर विधिपूर्वक किया गया । मालूम हो कि कल इनका देहावसान हो गया था। ये अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ कर गये हैं। शव यात्रा में इनके पैतृक गाँव से क ई लोग शामिल हुए वही भाजपा नेता रामतेज पांडेय , बिजेंद्र नाथ राय , महेंद्र पांडेय, पापु सिंह MLC प्रतिनिधि, बिजननन्दन सिंह , अश्वनी मिश्र , मुन्ना बाबा,चीटू बाबा, प्रभाकांत मिश्रा, मनीष राय , पिंटू ओझा , कप्तान सिंह , राजेश सिंह , ग़रभर यादव , पिंटू राम , राधे चौहान , शोभनाथ , विनोद , भूलन राय , बजारू सिंह व पैतृक गांव से सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित होकर गोलोकवासी को श्रद्दांजली अर्पित की।
पंडित दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पंचतत्व में विलिन
RELATED ARTICLES