ज्ञानवापी, काशी एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि, मथुरा का केस लड़ने वाले व संभल की मस्जिद के अंदर मंदिर होने के सबूत देने वाले राष्ट्रवादी एडवोकेट विष्णु शंकर जैन को भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार ने शुक्रवार को नई दिल्ली में क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।
श्री पोद्दार ने कहा कि यह सम्मान जैन साहब को प्रदान कर हम भारतीय जन महासभा के लोग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम जैन साहब के आभारी है कि उन्होंने यह सम्मान स्वीकार किया।
श्री विष्णु शंकर जैन को सम्मानित करते समय श्री पोद्दार के साथ सक्रिय सदस्य श्री सतपाल जांगिड़ एवं नभ्य पोद्दार (लिटिल) उपस्थित थे।