Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalभारी पुलिस व्यवस्था के बीच मतदान

भारी पुलिस व्यवस्था के बीच मतदान

वाराणसी। आज सोमवार को काशी में दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे सुस्‍त गति से शुरू हुआ, हालांकि सुबह नौ बजे के बाद मतदाताओं की कतार बढ़ी तो लोगों में वोट देने का उत्‍साह भी नजर आया। मतदाताओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही उत्‍साह के बीच सुरक्षा व्‍यवस्‍था भी कड़ी बनी रही। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, जिला, क्षेत्र व पंचायत सदस्य पद के लिए 2592 बूथों पर मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया। हालांकि सुबह रफ्तार सुस्त रही। बावजूद जिले में 9 फीसद मतदान हुआ। कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ बूथो पर लोग अलर्ट दिखे तो वहीं लापरवाही भी नजर आई। दावे के  बावजूद भी बूथों पर सैनिटाइजर न ही हाथ धोने के लिए साबुन ही नजर आए। आधी आबादी कोरोना संक्रमण से बचाव को पुरुषों की तुलना में ज्यादा सतर्क दिखीं। सुबह 9 बजे के बाद कई बूथ लंबी लाइन लगी हुई है। हालांकि, कोविड के भय की वजह से वोटिंग कम होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वोटर लिस्ट में नाम न होने पर कई बूथों पर् वोटरों ने बवाल काटा। हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण कुछ ही देर में मामला शांत हो गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular