गाजीपुर । वीर की पत्नी कभी निराश नहीं हुआ करती। मैं कहूंगा बहन अलका राय जहां ऐसी जनता आपके साथ में हो आपको रोने की जरूरत नहीं, रोने की बारी उनकी है, जिन्होंने इस प्रकार का अंजाम दिया है। गाजीपुर की सभी सातों सीटो पर भाजपा की विजय स्व. कृष्णानंद राय एवं उनके सभी शहीद सहयोगियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
यह बातें सोमवार की शहीद पार्क में आयोजित पूर्व विधायक कृष्णानंद राय एवं उनके 6 सहयोगियों के शहादत दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की जनता को क्षेत्रवाद, जातिवाद को भूल कर विकास वाद को मजबूत करना होगा। जो माफिया तंत्र शांत बैठे थे, अब धीरे धीरे निकल रहे है।
उनको जबाब आपको देना है। ऐसे लोग न सफल हो इसका ध्यान भी आपको देना है। कहा कि यह संत-महात्माओं की धरती है। हम शिक्षा के सुचिता, फोरलेन सड़क, मेडिकल कालेज के लिए काम करते है। विपक्ष का नाम लिए बिना कहा कि वह बदनाम करने के लिए आ रहे है। अष्ट शहीदों एवं सप्त शहीदों के सम्मान में नारे लगवाते हुए उद्बोधन का शुरुआत कर उप मुख्यमंत्री ने अलका राय को विरांगना तथा कृष्णानंद राय को वीर पुरूष बताया। कहा कि हम हिन्दू-मुसलमान की बात नहीं करते, हम हिन्दुस्तानियों की बात करते है।
हमारी सरकार ने पौने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी विगत चार वर्षों में दी। एक भी आरोप भेदभाव या धांधली का नहीं लगा। उन्होंने बताया की कल पर्चा लिक होने के समाचार पर कठोरतम से कठोरतम कार्रवाही हुई है। बच्चों के भविष्य से कोई खिलवाड़ नहीं होगा, जो लोग धंधा बनाए थे, उनके खिलाफ अभियान चला है, ऐसे लोग जेल में होंगे। मंत्री उपेन्द्र तिवारी, सुभाष पासी, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिन्हा, स्व. कृष्णानंद राय की पत्नी मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय ने भी सम्बोधित किया।
अतिथियों के स्वागत के लिए मुख्य द्वार पर आनन्द राय, बिजेन्द्र राय, पियुष राय आदि खड़े रहे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय, ओमप्रकाश गीरी, विनोद अग्रवाल, विजय शंकर राय, बृजेन्द्र राय,दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, अवधेश राजभर, व्यासमुनी राय, गुलाम कादिर राइनी, संकठा प्रसाद मिश्रा, शशिकांत शर्मा, किरन सिंह, अजीत सिंह, अभिनव सिंह, अविनाश सिंह, शशांक राय, सतीश राय, राजेश राय बागी, आलोक शर्मा, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह तथा संचालन कृष्ण बिहारी राय ने किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।