Friday, March 29, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमहाविद्यालय में आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का स्वागत : दीपक

महाविद्यालय में आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का स्वागत : दीपक

गाजीपुर। आज सोमवार को पीजी कॉलेज स्थित अशोक वाटिका में पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों एवं छात्र नेताओं द्वारा एक बैठक की गयी जिसमें प्राचार्य पी जी कॉलेज गाजीपुर द्वारा छात्रों को हो रही समस्या व मांग को देखते हुए आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया लागू करने का जो निर्णय लिया है इससे छात्रों में हर्ष का माहौल व्याप्त है इस मौके पर दीपक उपाध्याय ने कहा प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा निरंतर छात्रों कि समस्याओं का एक-एक कर निस्तारण करना व आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया लागू करना यह पारदर्शी व्यवस्था छात्रों के हित में दूरगामी व अच्छी सोच को उजागर करता है। इससे छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी ।

अमन यादव ने कहा कि आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का जो निर्णय प्राचार्य द्वारा लिया गया है वह बहुत ही सोच समझ के साथ परिस्थितियों को देखकर हुआ है, इस निर्णय से तमाम प्रकार कि जो धांधली होती रही है और अच्छे व प्रतिभावान छात्रों के प्रतिभा का हनन होता रहा है वह अब बंद होगा और योग्य छात्रों का ही प्रवेश होगा जो गरीब किसान के बेटो के साथ न्याय भरा निर्णय है, जिसका हम सभी तहे दिल से स्वागत करते हैं। अरमान खान ने कहा कि अब किसी भी छात्र-छात्राओं को कालेज प्रशासन या किसी व्यक्ति विशेष का अपने प्रवेश हेतु चक्कर नहीं काटना पड़ेगा बल्कि चक्कर काटने कि जगह अपनी योग्यता व शिक्षा का विकास करना होगा जो एक गौरव भरा जिले के विकास का निर्णय है। दीपक कुमार ने कहा कि जिले की पहचान बनाने वाला यह महाविद्यालय अब प्राचार्य के आनलाइन काउंसलिंग के निर्णय से अच्छे छात्रों का ही बीएचयू के समान चयन करेगा और शिक्षा के क्षेत्र में जो कमियां रही उसे दूर कर देश व प्रदेश स्तर पर अपना व गाजीपुर जिले का कीर्ती पतका भविष्य में लहराकर गौरव को बढ़ाने का कार्य करेगा। अंत में सभी छात्रों ने प्राचार्य के आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया का एक स्वर के साथ स्वागत करते हुए बैठक को समाप्त कर प्राचार्य से मुलाकात कर इस निर्णय के प्रति आभार स्वरूप बुके (गुलदस्ता) भेंट कर एक-दूसरे का मुंह मिठा कराया और कहा कि हम छात्र व छात्रनेता आपके इस अच्छे निर्णय के प्रति सदा आभारी रहेंगे।

इस मौके पर प्रवीण पाण्डेय,देव जोशी, विकास खरवार,सोनू यादव, प्रमोद, निखिल सिंह, सुजीत प्रजापति,राजू पाण्डेय, अरमान खान,ओम दूबे, अतिथि सिंह,अयान खान,सूरज चौबे, दीपक कुमार,शिवम पाण्डेय,अयान, निखिल जोशी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular