Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurअखिलेश के जनसैलाब के बीच विश्वविद्यालय की मांग

अखिलेश के जनसैलाब के बीच विश्वविद्यालय की मांग

जनपद में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में मिले छात्र

गाजीपुर । जनपद में अखिलेश के आगमन के मौके पर जनपद में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग को लेकर युवा छात्र नेता और पीजी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक कुमार उपाध्याय अपने दल-बल के साथ आज जनसैलाब को चीरते हुए अखिलेश से मिले और अपनी मांग को लेकर पत्रक सौपा ।

गाजीपुर : अखिलेश और ओम प्रकाश राजभर गरजे


गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर छात्र संघ का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के समीप पखनपुरा में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जनसभा में पहुंचा, जहां श्री यादव को विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पत्रक सौंपा, बता दें कि कई वर्षों से छात्रों की मांग उठती रही है गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर बीते दिनों छात्रोंं ने 50 हजार से अधिक ट्विटर पर ट्वीट कराकर ट्रेंड करवाने व खून से लिखा पत्र मुख्यमंत्री को भेजने का काम किया था लेकिन अब तक कोई पत्र पर सुनवाई न होने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है वे अब विपक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश को विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर पत्रक सौंपा। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि श अखिलेश यादव जी को विश्वविद्यालय स्थापना हेतु पत्रक दिया गया है कई बार छात्रों ने गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित कराना चाहा लेकिन सरकार द्वारा छात्रों की मांगों कि अनदेखी बार बार किया गया जिस वजह से छात्र अब अपने जनपद गाजीपुर में विश्वविद्यालय स्थापना हेतु सभी जनप्रतिनिधियों व विपक्ष के पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को पत्रक के माध्यम से अवगत करा रहे हैं ताकि गाजीपुर को एक अपना विश्वविद्यालय मिल सके।

इस मौके पर रघुराज प्रताप सिंह, प्रवीण पाण्डेय, निखिल सिंह, दीपक उपाध्याय, रोहित यादव,संदीप सिंह यादव, रविंद्र यादव, गोलू यादव, शिवम तिवारी,लक्ष्मण यादव,रोहन यादव,विशाल विश्वकर्मा, शुभम पाण्डेय, विकास खरवार, रितिक पांडेय, राहुल पांडेय इत्यादि छात्र मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular