Sunday, March 23, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurमहिला पर अवैध सम्बन्ध का आरोप मारा -पीटा

महिला पर अवैध सम्बन्ध का आरोप मारा -पीटा


ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर मुकदमा
गाजीपुर।सेवराई तहसील के रेवतीपुर थाना के एक गांव में कुछ लोगो ने एक महिला को अवैध सम्बन्ध रखने के आरोप में बांधकर मारा पीटा। महिला के द्वारा पुलिस को दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए हुए सेवराई एसडीएम के समक्ष पेश किया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।रेवतीपुर पुलिस को सूचना मिली की अवैध सम्बन्ध के शक मे एक महिला को ग्रामीणों द्वारा बांधकर मारा पीटा गया है। सूचना पर रेवतीपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि पीड़ित महिला से मिलने उसके मायके के बगल के गांव का व्यक्ति आया हुआ था। महिला के पति संजय कुमार ने अपने परिवारीजन अवधेश कुमार, मनंजय कुमार तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी एवं उसके तथाकथित प्रेमी को बाँध कर मारा पीटा। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर थाना रेवतीपुर पर मुकदमा अपराध सं0 73/2024 धारा 191(2), 352, 351(3), 127(2), 74 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पति संजय कुमार अन्य 12 व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत करके विवेचना की गयी।

इस सम्बंध में आज बुधवार को आरोपी संजय कुमार पुत्र रामबचन राम, अवधेश चन्द्र पुत्र रामबचन राम तथा मनंजय कुमार पुत्र स्व0 केशव राम निवासी ग्राम बकैनिया थाना गहमर जनपद गाजीपुर को अन्तर्गत धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी सेवराई भेजा गया। माननीय न्यायालय एसडीएम सेवराई संजय यादव के द्वारा समाज मे इस तरह के कृत्य को गंभीर मानते हुए अभियुक्तगण का वारंट बनाकर जेल भेज दिया गया। एसडीएम ने कहा कि ऐसे कृत्य क्षम्य नही है।आरोपी मनंजय कुमार पुत्र स्व. केशव राम निवासी ग्राम बकैनिया का ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login