बैजूआ पंचायत के वार्डो को बेचिरागी घोषित करने को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बैरिया/पश्चिम चम्पारण( जयनाथ यादव)।प्रखंड क्षेत्र के बैजूआ पंचायत के वार्ड नंबर 13,15 व 16 को बेचिरागी घोषित करने की खबर सुन ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया ।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन स्थानीय मुखिया के प्रभाव में आकर उन्हें जिताने के लिए जिस वार्ड के लोग वर्षों से अस्थाई रूप से निवास करते हैं उसी वार्ड को बेचिरागी घोषित किया जा रहा है ताकि वहां से मतदाताओं को समाप्त किया जा सके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक तरफ जहां वार्ड नंबर एक , दो और 3 वार्ड जो राजघाट गोबरही में पड़ता हैं और जहां एक भी व्यक्ति निवास नहीं करता है यहां तक की यह बूथ बिहार राज्य को छोड़ उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में स्थापित है उसको समाप्त या बेचिरागी नहीं किया जा रहा है जो स्पष्ट करता है कि प्रखंड व अंचल प्रशासन मुखिया की मिलीभगत से यह कार्य कर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सही से जांच कर अग्रसर कार्रवाई नहीं की गई तो वे प्रखंड मुख्यालय में तालाबंदी कर धरने पर बैठेंगे ।
प्रदर्शन करने वालों में वार्ड सदस्य विश्वनाथ चौधरी ,शैलेश कुमार, मालती देवी, रामाकांत यादव, जयराम सिंह, संत चौधरी ,बाबूलाल चौधरी, सुरेश चौधरी ,बाबूनंद मुखिया, सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस संदर्भ में स्थानीय अंचलाधिकरी अनील कुमार ने बताया कि अभी तक इसकी जानकारी मुझे नहीं है इसकी जांच कराई जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।