बैरिया/बेतिया। स्थानीय प्रखंड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चार सौ चालीस वोल्ड की सप्लाई के लिए ग्यारह हजार वोल्ट का जर्जर विद्युत तार बिजली कर्मियों द्वारा लगाया जा रहा था ।जिसको देख ग्रामीण भड़क गए और प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम से इसकी शिकायत की शिकायत सुन प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा राम मौके पर पहुंचे और इस कार्य को रोक दिया।
शिकायतकर्ता माले नेता सुरेंद्र चौधरी ने एक लिखित आवेदन वीडियो को देकर बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्यारह हजार की सप्लाई जर्जर तार के माध्यम से की जानी है जो बिजली सप्लाई के बाद कभी भी टूट कर गिर सकता है और एक बड़ा हादसा होने की संभावना है। क्योंकि जिस रूट से ग्यारह हजार वोल्ट की बिजली तार लाई जा रही है वह प्रखंड मुख्यालय में जाने का मुख्य रास्ता है जहां एफसीआई का गोदाम, आंगनवाड़ी कार्यालय, अंचल कार्यालय, प्रखंड मुख्यालय पुलिस थाना और एक छोटा सा बाजार स्थित है ।जहां सैकड़ों की संख्या में आधी रात तक चहल पहल रहती है ।साथ ही माले नेता ने यह मांग कि की या तो कवर वाली तार लगाई जाए या ट्रांसफार्मर अस्पताल से हटाकर एफसीआई गोदाम के नजदीक ही रखा जाए और वहां से कवर तार के माध्यम से अस्पताल को दी जाए । जैसे गांव को दी जा रही है ताकि भविष्य में कोई खतरा न हो ।