सुहवल विजयी
गाजीपुर। जनपद के रमवल में चल रहे रमवल प्रीमियर लीग के क्वाटर फाईनल मैच सुहवल व मलसा के मध्य खेला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि युवा बसपा नेता आशुतोष मिश्र ने फीता काट कर मैच का उदघाटन किया गया। श्री मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचयोपरान्त पीच पर बल्ला भी घुमाया और कहा कि खेल को खेल भावना से खेलकर आगे बढिये।
जिसमें सुहवल की टीम ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट गवां कर 148 रन बनायी लक्ष्य का पीछा करते हुए मलसा ने 11 ओवर 2 गेद पर 122 रन बना आल आउट हो गयी,
अगले राउंड सेवीफाइनल में बारा,देवैथा,शेरपुर, सुहवल के बीच रोमांचकारी मैच होगा। आयोजक कामरान,अजहर,अकरम मुसिद,वासिल,तसील,अलवाज विहारी आदि ने मुख्य अतिथि का माला पहनाकर स्वागत किया। श्री मिश्र के साथ बसपा के पूर्व विस महासचिव रियाज़ अहमद साथ-साथ उपस्थित थे।