लोगों से आनलाइन जुड़े जनपद के युवा कांग्रेसी

0
192

मिल रहा साथ, मजबूत हो रहा हाथ…

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के ऑनलाइन सदस्यता अभियान के तहत 3 जून 2021 को जूम मीटिंग के माध्यम से जनपद के 25 युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ली। इस सदस्यता अभियान को उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शकनिष्का पांडे के नेतृत्व में किया गया जिसमें संगठन को मजबूत और सशक्त बनाने के ऊपर जोर दिया गया। इस ऑनलाइन सदस्यता अभियान में संगठन प्रभारी अभिनव नारायण तिवारी एवं संगठन सह प्रभारी वर्चस्व पांडे की उपस्थिति में प्रदेश सचिव दिव्यांशु पांडे अंशु की उपस्थिति में संपन्न कराया गया।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष माधव कृष्ण,विपुल विनायक मिश्रा समेत युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए और उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर पार्टी को सशक्त बनाने का प्रण लिया। कनिष्क पांडे ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी जब नए साथियों का साथ मिल रहा है तो निश्चित ही आने वाले समय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करेगी और अधिकतम सीटों पर बढ़त बनाएगी। निश्चित ही आने वाला वक्त कांग्रेस का है और कांग्रेस की बिना उत्तर प्रदेश की अगली सरकार नहीं बन सकती मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि जनता का विश्वास कांग्रेस के ऊपर पुनः स्थापित हो रहा है और वह दिन दूर नहीं जब 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाए उसके लिए हमें लगन मेहनत और लोगों की बात खुलकर करनी होगी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से लेकर विधानसभा संसद कोर्ट कचहरी हर जगह तत्पर होना होगा।

सदस्यता अभियान में जुड़ने वाले साथी बृजमोहन दुबे, अभिषेक कुमार पांडे ,डॉ घनश्याम राम, नरेश प्रसाद, सतीश चंद्र कुमार, अजीत यादव, संजीव कुमार दुबे , जावेद आलम, पवन, कविंद्र कुमार, अरविंद कुमार, कृष्णा सोनकर, बबलू यादव, राजकमल, नरेश प्रसाद आदि लोगों ने सदस्यता ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here