यूट्यूबर, समाजसेवी व पत्रकार बृजभूषण दूबे को दी जाय सुरक्षा : निमेष पाण्डेय

0
485

गाजीपुर ‌।मशहूर यूट्यूबर व वरिष्ठ समाजसेवी बृजभूषण दुबे का सर कलम करने की धमकी पर आज शनिवार 02जुलाई को पूर्व छात्र नेता निमेष पाण्डेय के नेतृत्व में छात्र नेताओं ने पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि सदरतहसीलदार अभिषेक को ज्ञापन सौंपा व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की।


छात्र नेता विवेकानंद पाण्डेय ने कहा कि ब्रजभूषण जी के चैनल पे उनका “सर तन से कलम करने की धमकी” और सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पत्रक दिया गया है और अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। वही पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कि प्रशासन तत्काल मामले का संज्ञान ले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें जिससे समाज मे शान्ति व्यवस्था बानी रहे और भविष्य में दुबारा कोई इस तरह का कृत्य ना करे वही छात्रनेता शिवम उपाध्याय कहा कि पुलिस अधीक्षक ने दूरभाष पे बताया कि तत्काल उनके घर सुरक्षा व्यवस्था के नाम पे दो सिपाही तैनात कर दिया गया है। बता दें कि बृजभूषण दूबे जी ग्राम व पोस्ट-युसुफपुर,थाना-शादियाबाद,जिला-ग़ाज़ीपुर,उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उनके यूट्यूब चैनल brajbhushan markandey चैनल पे उनके द्वारा डाले गए वीडियो पर किसी sakib ahmad के आई डी द्वारा “सर तन से जुदा” करने की जो धमकी मिली है,इस जिले में आक्रोश का माहौल व्याप्त है और सभी छात्र नेताओं ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की और जब तक आरोपी गिरफ्तार नही होता तब तक उन्हें पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाय।

इस मौके पर मुख्य रूप से छात्र नेता अभिषेक द्विवेदी,अभय चौबे,ओम जी,अजय गोस्वामी,दिव्यांशु पाण्डेय,परवेज अहमद, शशांक उपाध्याय, राहुल दूबे, सुधांशु तिवारी, रूद्रमणी त्रिपाठी, शैलेश यादव इत्यादि छात्र मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here