गाजीपुर: ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने माह जनवरी से माह जून तक कुल 311 गुमशुदा एवं अपहृताओं को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है। बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लापता/गुमशुदा/ एवं अपहृताओं/अपहृतों को ढूंढने, उन्हें बचाने और उनका पुनर्वास करने हेतु चलाया जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत ढुंढ कर उन्हें उनके परिवारों से मिलाने, पुनर्वास करने, जिसमें चिकित्सा, शिक्षा और सामाजिक सहायता एवं बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूकता बढ़ाना शामिल है।
इसके क्रम में गाजीपुर पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए माह जनवरी से माह जून 2025 तक कुल 311 गुमशुदा एवं अपहृताओं को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है। इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के सभी थानों पर पुलिस टीमों का गठन कर बरामदगी हेतु लगाया गया था,जिनके द्वारा गुमशुदा एवं अपहृताओं/अपहृतों को सकुशल बरामद किया गया। इसके अन्तर्गत जनवरी में 50, फरवरी में 52, मार्च में 54, अप्रैल में 54, मई में 54 तथा जून में 47 मामलों में कामयाबी हासिल की।