Thursday, November 30, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurदशहरा पर रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब के लगाया खोया-पाया कैंप।

दशहरा पर रोटरी क्लब व इनर व्हील क्लब के लगाया खोया-पाया कैंप।

गाजीपुर में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रूप से कार्य कर रही संस्थाएं रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब गाजीपुर के प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विजयदशमी के शुभ अवसर पर स्थानीय लंका स्थित रामलीला मैदान में खोया-पाया कैंप का आयोजन किया।

मेला में आनेवाले भक्त दर्शनार्थियों के लिए कैंप में रोटरी क्लब गाजीपुर तथा इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क पेय जल सहित प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई थी | मेले में उमड़े विशाल जनसमूहों में कल 106 बिछड़े बच्चों को उनके अभिभावकों से मिलवाया | इसके अतिरिक्त एक खोया हुआ स्मार्टफोन तथा पर्स उनके मूल स्वामी के सुपुर्द किया गया।

बिछड़े हुए बच्चों से मिलकर उनके अभिभावकों ने संस्था के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया | कैंप में पर्याप्त मात्र में पेयजल आपूर्ति करने के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया एवं सचिव रो० विनीता सिंह ने रामा फ्लेक्स के स्वामी रोटेरियन विनीत चौहान “गोलू” की प्रशंसा की।


कैंप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० सैयद जीशान जिया एवं सचिव रो० विनीता सिंह के अतिरिक्त रो० विनय कुमार सिंह, रो० असित सेठ, रो० संजीव कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद,रो० सतोष कुमार वर्मा, रो० शाश्वत सिंह, रो० संतोष कुमार केशरी, रो० चन्द्र मोहन केशरी व रो० विनीत चौहान ,तथा इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष विनीता सिंह सचिव राजश्री सिंह सहित मंजू सेठ, अंकिता सिंह ,वैभव सिंह ,आदि सदस्या और रोटरेक्ट क्लब से सक्षम वर्मा कामदेशेर , शिवम् रईस आदि बच्चे शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular