Tuesday, April 16, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurपूर्वांचल के गौरव एन०वाई० सिनेमाज मल्टीप्लेक्स सुहासिनी में अजय देवगन निर्देशित सुपरहिट...

पूर्वांचल के गौरव एन०वाई० सिनेमाज मल्टीप्लेक्स सुहासिनी में अजय देवगन निर्देशित सुपरहिट “भोला” फिल्म का 3डी प्रदर्शन व फ़ूड कोर्ट शुरू ।

गाजीपुर : आज से पूर्वांचल के गौरव “एन०वाई० सिनेमाज मल्टीप्लेक्स, सुहासिनी थिएटर लाल दरवाजा गाजीपुर” में अजय देवगन निर्देशित आपकी सुपरहिट भोला फिल्म का प्रदर्शन 3डी व 2डी में किया जा रहा है | फिल्म में अजय देवगन, अमाला पाल, तब्बू मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे | गाजीपुर में मनोरंजन जगत में पहली बार फिल्मों का 3डी प्रदर्शन की एक नयी अनुभूति का आगाज़ रहा ।

फिल्म के 3डी संस्करण के लिए दर्शकों का सुबह से ही तांता लगा था | एन०वाई० छविगृह में भोला के 3डी प्रसारण एवं फ़ूड कोर्ट दर्शकों में आकर्षण का केंद्र रहा | फ़ूड कोर्ट का उद्घाटन रोटरी क्लब गाजीपुर की नवनियुक्त सचिव व इनरव्हील की नवनियुक्त अध्यक्षा तथा समाज सेविका विनीता सिंह के कर-कमलों द्वारा हुआ | उन्होंने बताया कि मुंबई की एन०वाई० कंपनी सम्पूर्ण भारतवर्ष में संचालित सभी सिनेमाघरों में दर्शकों मनोरंजन व सुविधाओं के लिए एक समान मानक का निर्धारण किया है, जिसमें दर्शकों के सम्मान व सुविधा को प्राथमिकता प्रदान की गयी है | फ़ूड कोर्ट के रूप में एन०वाई० सिनेमा ने नयी पहल की गयी है जिसमें दर्शकों के लिए दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के लज़ीज़ व जायकेदार व्यंजन दर्शकों को मिलेगा | पहले जनपद वासियों को 3डी फिल्म देखने तथा लजीज व स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए बनारस जाना पड़ता था | इन सभी कारकों को देखते हुए एन०वाई० सिनेमा ने फिल्मों के 03डी प्रदर्शन तथा फ़ूड कोर्ट शुरू करने का निर्णय लिया था जो कि आज पूरा हो गया ।

विगत कई दिनों से एन०वाई०सिनेमा के उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय यहाँ आकर व्यंजनों के स्वाद व गुणवत्ता की जांच करते रहे हैं जिससे की दर्शकों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्वादिष्ट व लजीज व्यंजन दर्शकों के लिए उपलब्ध कराया जाए | एन०वाई०सिनेमा के गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नित्य नए प्रयोग करती रहती है | उनके इसी नए प्रयोग के क्रम में आज फ़ूड कोर्ट का शुभारम्भ किया गया है | एन०वाई० सिनेमा सुहासिनी में दर्शकों के लिए साफ़-सफाई, स्वच्छता तथा यहाँ के अनुशासित व मिलनसार कर्मचारियों के व्यवहार के कारण गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ के अतिरिक्त आस-पास के जनपदों के दर्शकों में भी इस सिनेमाघर की अपनी प्राथमिकता है | श्रीमती सिंह ने एन०वाई०सिनेमा से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर एन०वाई०सिनेमा के सिनेमा प्रबन्धक लव कुमार ने बताया कि दर्शकों के सम्मान व सुविधा के लिए एन०वाई०सिनेमा कटिबद्ध है | हमारा उद्देश्य आने वाले सभी दर्शकों को सम्मानपूर्वक स्वच्छ आरामदायक वातावरण उपलब्ध कराना है, जिसके लिए हमारी पूरी टीम प्रयत्नशील रहती है | साथी ही एन०वाई०सिनेमा के आला उच्चाधिकारी भी समय-समय निरीक्षण करते रहते हैं |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular