गाजीपुर । गहमर स्टेशन रोड के नवीनीकरण के लिए विधायकनिधी से नब्बें लाख रुपये का प्रस्ताव पास हो गया है। इसकी घोषणा करते हुए विधायक श्रीमती सुनिता सिंह ने बताया है कि इस मार्ग का नाम अब गोपाल राम गहमरी मार्ग होगा। गोपाल राम गहमरी की 154वीं जयंती के अवसर पर जमानियाँ विधायक श्रीमती सुनीता सिंह ने नब्बे लाख की लागत से बन रही यह 700 मीटर लम्बी सड़क की जानकारी देते हुए बताया कि यह सड़क गाजीपुर बारा मुख्य मार्ग को गहमर रेलवे स्टेशन से जोड़ती है। इस सड़क पर रेलवे स्टेशन के अतरिक्त, जूनियर हाई स्कूल, गहमर थाना, पंचायत भवन, मॉं कामाख्या डिग्री कालेज, गहमर इंटर कालेज, स्टेट बैंक आफ इंडिया की गहमर ब्रॉंच, दूर संचार विभाग का आफिस, गहमर का मुख्य डाक घर, सिनेमा हाल जैसे प्रमुख प्रतिष्ठान मौजूद हैं, इसी मार्ग पर गोपाल राम गहमरी की कोठी थी। हम सब स्व० गहमरी जी की उपलब्धियों को नहीं भूलेगें।