विधायक दिलीप पांडेय ने जनता से कराया सीवर लाइन का लोकार्पण

0
267


तिमारपुर के मल्कागंज वार्ड 13 के बाशिंदों को मिली बेहतर जल निकासी की सुविधा

दिल्ली। तिमारपुर के मल्कागंज वार्ड 13 में शनिवार को विधायक दिलीप पांडेय ने अलग अंदाज में सीवर लाइन का लोकार्पण कराया। जन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए बनवाई गई इस सीवर लाइन का जनता के हाथों लोकार्पण हुआ। लोगों ने विधायक के इस प्रयास को सराहते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया ।


इस मौके पर विधायक दिलीप पांडेेय ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी की सरकार है। यहां की जनता इसे महसूस कर रही है। यहां पूरी तरह जनता का शासन लागू है। जनता को इसका एहसास कराने के लिए सीवर लाइन का लोकार्पण उनके हाथों ही कराने का विचार आया। नई सीवर लाइन बनने से मल्कागंज के लोगों को बेहतर जल निकासी की सुविधा मिलेगी। इससे बारिश में लोगों को जलभराव की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी। आम आदमी की मूलभूत आवश्यकताओं एवं सुविधाओं के प्रति केजरीवाल सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है। जनता के द्वारा लोकार्पित की गई नई सीवर लाइन इसी का एक उदाहरण है।


इस मौके पर वार्ड वासियों ने केजरीवाल सरकार का आभार जताते हुए विधायक दिलीप पांडेय के नेतृत्व में इलाके का भरपूर विकास होने की बात कही। लोगों ने विधायक के प्रयास को सराहते हुए उन पर पुष्प वर्षा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here