गाजीपुर।। जनपद के युवा लेखक,रचनाकार, शिक्षक सुरवत निवासी हर्षित पाण्डेय को प्रतिलिपि मंच ने पुरस्कृत किया है। प्रतिलिपि मंच द्वारा आयोजित ‘पोएट्री मैराथन’ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान स्वरूप सम्मान पत्र व 2500रु.का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। रचनाकारों के लिए प्रतिलिपि एक शानदार व प्रोत्साहन करने का बड़ा मंच हैं। विदित हो कि उक्त प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में युवा रचनाकार प्रतिभाग किए। परीक्षा परिणाम का आधार प्रत्येक लेखक की 15 कविताएं (संख्या), हर कविता में वर्तनी व भाषा, भाषा व गुणवत्ता इन तीन श्रेणियों में अंक दिया। मार्किंग के तीन चरण हुए अर्थात हर कविता की 9 बार मार्किंग (सक्षम व चरण मिलाकर) का एवरेज औसत प्रतिशत निकाला गया और उसके आधार पर परिणाम सामने आया। पुरस्कार राशि के अलावा डिजिटल सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया है। इसकी खबर जैसे ही माता-पिता,शुभचिंतकों, ग्रामीणों को लगी बधाई देने का तांता लग गया।इस अवसर पर रविन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान सन्तोष राय, अरविंद राय,सुधीर रावत,रामलीला अध्यक्ष विजय शंकर राय एवं , डा० ए० के ० राय,धर्मेन्द्र राय,लक्की राय,डा० मंजू पाण्डे ,रमाशंकर राय,इन्द्रजीत गुप्ता सहित शुभचितकों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।