भदौरा में बटवाया कंबल, उधरनपुर में किया जनसम्पर्क

0
168

समाजसेवी विनोद गुप्ता का दौरा जारी

गाजीपुर । ओम श्री बक्सुबाबा एकेडेमी के तरफ से भदौरा में मद्देशिया समाज के गरीब परिवारों में कंबल वितरण कराया गया। मद्धेशिया समाज के ब्लॉक भदौरा ने ऐसे गरीब स्वजतीय के सहायता हेतू समाज के लोगों से सहयोग लेने का निर्णय लिया इसी क्रम मे भदौरा ब्लॉक अध्यक्ष गुडू गुप्ता एवं प्रभाकर गुप्ता सहित भदौरा ब्लॉक की टीम बक्सु बाबा एकेडमी के  विनोद गुप्ता के पास पहुचे और उन्हें सर्दियों मे गरीब स्वजतियो के सहयता के योजना के बारे मे अवगत कराया जिससे प्रभावित होकर गरीबों के दान हेतु 21 कंबल और ब्लॉक भदौरा के 46 गाँव के गठन के लिए 5000 नगद  का सहयोग प्रदान किया।

उधरनपुर में जरुरतमंदों में कंबल वितरित ।

इसी क्रम में आज सोमवार को उधरनपुर मे ओम श्री बक्सु बाबा एकेडमी के प्रबंधक भूतपूर्व सैनिक समाज सेवी विनोद कुमार गुप्ता और उनके सहयोगीयो ने जनसम्पर्क किया। इस मौके पर भी गरीब और जरूरतमंदों में कंबल आदि वितरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here