गाजीपुर । वीर अब्दुल हमीद सेतु पर ओवरलोड़ वाहनों के चलने से जनता में हो रही प्रशासन की किरकिरी को लेकर जिलाधिकारी ने फिलहाल इस पुल पर जनवरी तक के प्रतिबंधित कर दिया है। इसके लिए पुल की हालत खराब होना बताया गया है। जिला मुख्यालय के रास्ते उप्र और बिहार को जोड़ने वाले वीर अब्दुल हमीद सेतु पर अभी 31 जनवरी 2021 तक भारी वाहनों का संचालन ठप रहेगा हालांकि डीएम ने पुल की बिगड़ती सेहत का हवाला दिया है और किसी भी तरह के भारी वाहनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है। वहीं अब फरवरी में ही इस पर कोई मालवाहक गुजारने पर चर्चा होगी। हालांकि डीएम के तेवर देखकर लगता है कि पुल पर किसी भी हाल में लोडिंग वाहन नहीं चलेगे।
मालूम हो कि इस पुल पर ओवरलोड़ अवैध वाहनों ने जिला प्रशासन के नाक में दम कर रख्खा था वहीं क्षेत्रीय ग्रामीण पुलिस/प्रशासन के मिलीभगत का आरोप लगा रहे थे जिसकी चर्चा आए दिन होती रहती थी। अवैध ओवरलोड़ वाहनों के चलते आये दिन पुल में खराबी आ रही थी जिसके चलते पुल को बंद करना पड़ता था। विगत महीना में युवा बसपा नेता के आगे आने के बाद लोग अवैध वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए आन्दोलित हो गये। यही नहीं सरकारी दल के लोग भी इसपर रोक लगाने के लिए धरना-प्रदर्शन को बाध्य हो गये।
फिलहाल प्रशासन और एनएचएआई की ओर से हाईटगेज लगाने के बाद छोटे वाहनो, बाइक और कार का संचालन ही किया जाएगा। एनएचएआई पुल पर वाहनों के संचालन और इंतजामों को लेकर निगरानी करेगी, और अब 31 जनवरी 2021 तक इस पर भारी वाहनों के संचालन को रोक दिया गया है। इसके बाद ही भारी वाहनों के संचालन पर फैसला होगा। फिलहाल तो लगातार स्लैब खिसकने और मरम्मत के चलते कई दिनों से प्रभावित अब्दुल हमीद सेतु पर मरम्मत कार्य पूरा हो गया है। एनएचएआई ने सेतु के दोनों तरफ दस दस फीट के लोहे का हाईटगेज बैरियर लगा दिया गया। हमीद सेतु से भारी वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाने के लिए लगे बैरियर को पुल की सेहत के अनुसार ही छूट दिया जाएगा।