सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी का माहौल

0
293


बालेसर ।क्षेत्र के जीयाबेरी गांव में ग्रेवल सड़क पर डामरीकरण करने का कार्य शुरू होने पर पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोग इस कार्य की सराहना करते नजर आए संवादाता को लोगों ने बताया कि इस सड़क पर प्रतिदिन 100 ,150 वाहनों की आवाजाही रहती है ये बंबोर जो कि जोधपुर शहर का नजदीकी है जिसको जोड़ने का एकमात्र रास्ता यह ही है यह ग्रेवल सड़क जीया बेरी से सोलंकियों फिटकों की ढाणियां से होती हुई इस्लाम नगर व जियाबेरी टंकी से प्रजापतों की ढाणियां तक ग्रेवल सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त इस पर चलना भी खतरे को दावत देने से खाली नहीं था आपको बता दें कि ये सड़क काफी वर्षों से के दुरुस्त पड़ी थी जिसका निर्माण कार्य शुरू हुआ हैं इस पर निर्माणाधीन ठेकेदार चौथाराम ने बताया कि इस कार्य को पूरी तरह से तैयार होने में अनुमानित 2 महीने का समय लग सकता है।
( बालेसर से रामसिंह राठौर की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here