बॉर्डर पर खेला जा रहा है बड़े-बड़े खेल संबंधित विभाग बने तमाशबीन।
लखीमपुर खीरी। इंडो नेपाल बॉर्डर पर इन दिनों चाइनीस मटर की तस्करी जोरों पर हैं इसी को देखते हुए एसएसबी ने गस्त में तेजी दिखाते हुए बड़ी सफलता हासिल की बताया जाता है कि एस एस बी ने गस्त के दौरान भारत नेपाल सीमा पर दो ट्रैक्टर ट्राली तस्करों को लाखो की मटर को लादकर नेपाल से भारत क्षेत्र में लाते समय पकड़ लिया है जिसमें दोनों ड्राइवर भागने में कामयाब रहे।
49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा कमलापुरी व बसही के प्रभारी निरीक्षक इस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 3 पचपन पर तस्कर चार पहिया टैक्टर ट्राली से तकरीबन 2950 कुन्तल चाइनीज मटर को लादकर नेपाल से भारत ले जाने की फिराक मे है तभी गश्त कर रहे जवानों ने घेरा बंद कर चाइनीस मटर से लदी दो ट्रैक्टर ट्राली सहित पकड़ लिया। जिसका ₹30 लाख 75 हजार का सीजर बनाकर समान समेत आरोपियों को पलिया कस्टम के हवाले कर दिया गया है।
पेट्रोलिंग के दौरान तस्करों को पकड़ने वाली टीम में मुख्य रुप से कमलापुरी सीमा के एसएसबी जवान मौजूद रहे। एक सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर इतनी भारी तादाद में चाइनीज मटर व खाद की तस्करी की जा रही है तो उस पर महकमा लगान क्यों नहीं लगा पा रहा है आखिर दर्जनों विभाग बॉर्डर पर होने के बावजूद भी तस्करों पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है यह सबसे बड़ा सवाल सभी विभागों पर खड़ा हो रहा है।
( लखीमपुर-खीरी से अंकुल गिरी की रिपोर्ट )