कंचौसी नहर पुल रोड पर आए दिन लगता है भीषण जाम

0
175

अभिषेक कुमार

कचौसी। स्थानीय नहर पुल के पास रसूलाबाद, औरैया रोड जिसके बीचोबीच कंचौसी नहर पुल से लेकर रेलवे क्रॉसिंग पर आए दिन ट्रकों का लग जाता है भीषण जाम जिसके कारण वहां के रहने वाले वराहगीरों को भारी दिक्कत का सामना आए दिन करना पड़ रहा है जो समय से अपने काम को नहीं पहुंच पाते रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक एक-दो दिन के बीच में वहां पर फस जाते हैं जो बराबर क्रॉस नहीं हो पाते बीते 5 महीनों से बराबर ट्रकों का आना जाना बराबर यहां लगा है इसके लिए अभी तक इनकी को ई रोकनहीं लगाई जा रही है कई एक्सीडेंट भी हो जाते हैं जहां तक सबसे ज्यादा डंफर तेज रफ्तार में यहां से निकलते हैं जिसके कारण रहने वाले वहां के लोग धूल मिट्टी से बीमारी भी बढ़ने लगी है।

अब कंचौसी मैं रहने वाले लोग बेबस हो गए हैं कंचौसी मैं यह ट्रकों का आने जाने का कोई नियम बदलता है या नहीं। लोगों की दिक्कतों से कैसे निजात मिलेगी यह समय के गर्भ में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here