100 और 200 मीटर की दौड़ में कृति तिवारी अव्वल

0
201

गहमर में ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आज शनिवार को विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खुली महिला-पुरुष खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन गहमर गांव के स्व. योगेश्वर सिंह खेल मैदान पर आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों ने अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सर्व प्रथम बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिवाकर यादव, 200 मीटर में राहुल गुप्ता, 400 मीटर में मोहित प्रसाद, 800 मीटर में सूरज कुमार, 1500 मीटर में कृष्णा चौधरी एवं लंबी कूद में उज्जवल सिंह, गोला फेंक में राहुल गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि बालिका वर्ग में 100 और 200 मीटर में कृति तिवारी, 400 मीटर में बिट्टू, 800 मीटर में संगीता खरवार, गोला फेंक एवं लंबी कूद में कृति तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक सुनीता सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता है, खेल का निर्धारित समय और उस समय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ही अच्छे खिलाड़ी कहलाते हैं। इस मौके पर जिला युवा कल्याण / प्रा. वि. दल अधिकारी अजीत कुमार सिंह, माया सिंह, मनीष सिंह, दीपक सिंह, शेरू सिंह, धनंजय सिंह, संतोष सिंह, रमेश शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन डा. विजय नारायण तिवारी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here