गाजीपुर।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस दिनांक 28 दिसंबर 2020 सोमवार से जनपद के विभिन्न तहसीलों पर तिथिवार पदयात्रा निकाली जाएगी। इस क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सुनील राम ने बताया कि 28 दिसंबर 2020 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर कांग्रेस संदेश पदयात्रा विधानसभा वार 5 किलोमीटर की करनी है । पदयात्रा की संचालन जिला अध्यक्ष के निर्देश में विधानसभावार , कार्यक्रम दिनांक 28 /12/ 2020 दिन सोमवार को विधानसभा गाजीपुर सदर ,सैदपुर ,
दिनांक 29./12 /2020 मंगलवार को विधानसभा मोहम्मदाबाद, जहुराबाद. व
दिनांक 30 /12 /2020 बुद्धवार को विधानसभा जखनिया ,जंगीपुर व जमानिया की पद यात्रा सुनिश्चित है। पदयात्रा में
जनपद के समस्त एआईसीसी के सदस्य गण पीसीसी के सदस्य गण पूर्व विधायक गण,पूर्व जिला व शहर अध्यक्ष,जिला कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी, शहर अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी ,सभी फ्रंटल संगठन के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी गण कांग्रेस में आस्था एवं विश्वास रखने वाले समस्त सम्मानित कार्यकर्ताओं से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की गयी है। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।