प्रदेश भर के प्राथमिक शिक्षकों,रसोइया,शिक्षामित्रों का आज बीआरसी पर हुआ जुटान
गाजीपुर। उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय आह्वान पर रेवतीपुर के शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, केजीबीपी ,रसोइया आदि ने आज ब्लाक संसाधन केन्द्र रेवतीपुर पर एकदिवसीय धरना देकर अपनी २१ सूत्रीय मांगो के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस सुविधा, शिक्षा मित्र स्थाईकरण, रसोइया मानदेय वृध्दि, अन्तः व अन्तर जनपदीय स्थानान्तरण, आनलाइन कार्य की समाप्ति, वार्षिक प्रविष्ट शासनादेश वापस,करोना काल में मृत शिक्षक के आश्रित को नौकरी सहित २१ मांगो को लेकर हम अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। अगर समय रहते सरकार ने हमारी मांगो स्वीकार नहीं किया तो यह लडाई सड़क से संसद तक जायेगी ।
विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। आनलाइन के नाम पर शोषण हो रहा है। रसोइया से सरकार के तय मजदूरी से भी कम पर काम लिया जा रहा है। शिक्षा मित्र जो बेसिक शिक्षा की रीढ हैं उन्हे दुर्भावनावश स्थाई नहीं किया जा रहा। और न ही मानदेय वृद्धि की जा रही। अब पानी सर से उपर जा चुका है। सरकार को हमारी मांगे माननी ही होंगी।
भारी संख्या में एकत्र शिक्षकों ने ‘पेंशन हमारा हक है, लेकर रहेंगे’ , ‘हमको नयी तुम्हे पुरानी, नहीं चलेगी ये मनमानी’ आदि नारों से जोरदार प्रदर्शन किया। धरना के बाद प्रमुख सचिव लखनऊ उत्तर प्रदेश को २१ सूत्रीय मांगपत्र रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया।
धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करने वालो में प्रमुख रूप से जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह पप्पू, कोषाध्यक्ष इकबाल अन्सारी, प्रेम उपाध्याय, सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजय खरवार, विनोद सिंह, मनोरमा सिंह, सुधाकर सिंह, उस्मान जी , शिक्षा मित्र संघ अध्यक्ष कृष्णकुमार, बलवंत सिंह, मिथिलेश सिंह,प्रवीण शुक्ल,प्रभात पाल,निरंजन सिंह,प्रमुख थे। अध्यक्षता भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन विजयेन्द्र नाथ सिंह ने किया ।जिला कोषाध्यक्ष पवन गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद थे।