योगेश तिवारी का दोष क्या ?

0
254

ललितेशपति ने जोरशोर से उठाया मामला

मिर्जापुर। बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खोलता यह वीडियो वेब सीरीज की कहानी नहीं, बल्कि रीयल मिर्जापुर है। मामला मिर्जापुर थाने से जुड़ा है। इस रीयलिस्टिक कहानी के मेन हीरो भाजपा सरकार के मंत्री हैं, जिनके शागिर्द की शिकायत पर थाने में एक युवक को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया गया। जिसे देखकर किसी भी रूह कांप उठे।

आरोप है कि जब-जब मंत्री का फोन आता रहा, पुलिस प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर पीटती रही। मंत्री, थानेदार और विपक्षी पार्टी सब एक बिरादरी के हैं। एसपी से मामले की शिकायत भी की गई है। उधर, पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी ने मामले को सोशल साइट पर पोस्ट कर इसकी निन्दा की है।

मामला लालगंज थाना पटेहरा ब्लॉक के रामपुर अतरी गांव का है। 28 दिसंबर को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होने के आए योगेश तिवारी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में एसपी को भी पत्र भेजा गया है। योगेश का आरोप है कि गांव में सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। इसकी शिकायत उसने जिला प्रशासन से कर दी। खुन्नस में आकर दबंग उसकी जमीन से चकरोड निकालने लगे। जब योगेश ने इसका विरोध किया तो उसे मारा-पीटा। पीड़ित ने 25 दिसम्बर को मामले की शिकायत थाने में की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here