युवा कवि ने मास्क वितरित कर किया जागरुक

0
282

गाजीपुर। के नंदगंज निवासी हिन्दी साहित्य भारती के गाजीपुर जिला महामंत्री युवा कवि यशवंत यादव ने प्रयागराज स्थित लेटे हनुमान जी के आसपास लोगों को मास्क वितरित किया। कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप से बचाव और रोकथाम के लिए पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए मास्क लगाकर, सेनेटाइजर का सदैव प्रयोग करते रहने के लिए जनजागरण अभियान के तहत हर जन-जन को जागरूक कर रहे हैं।

पिछले कोरोनावायरस के प्रभाव से अब तक हजारों लोगों को प्लाज्मा, ब्लड, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सदैव अपने जीवन को जोखिम में डालकर भी सक्रिय रहते हैं। जिनके साथ हर संभव सहयोगात्मक भाव, सहयोगी के रूप में हिन्दी साहित्य भारती के प्रदेश मंत्री कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉ.चपाचप बनारसी जनसेवा साहित्य शोध संस्थान के संस्थापक- डॉ.अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी ,साहित्यिक संस्था नादान परिंदे के संस्थापक/अध्यक्ष डॉ.सुबाष चंद्र, शिक्षाविद् राकेश चंद्र पाठक महाकाल, भोजपुरी लोक गायक सत्येन्द्र सिंह यादव रिंकू ने भी इस महामारी के निवारणार्थ, जनसेवा में पूर्ण समर्पण करते रहने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here