गाजीपुर। सपा गठबंधन ने आज समता भवन पर पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि सपा गठबंधन निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी से यह मांग कर रही है कि ईवीएम मशीन से पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती हो। क्योंकि अन्य प्रदेशों में यह देखा गया है कि पोस्टल-बैलेट को लेकर विवाद पैदा हुआ है। इस लिए चुनाव पारदर्शी और ईमानदारी से कराने के क्रम में ईवीएम से पहले पोस्टल-बैलेट की गिनती हो। रामधारी यादव ने बताया कि सपा गठबंधन को अपना स्नेह मिला है जिससे मतगणना के बाद भारी बहुमत मिलने की पूरी सम्भावना है। सपा की सरकार बनते देख भाजपा के इशारे पर कुछ मीडिया प्रायोजित एक्जिट पोल फैला रही है। भाजपा के तमाम साजिशों की तरह यह भी एक साजिश है।
इस अवसर पर सपा के प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह, वीरेंद्र यादव, जैकिशन साहू, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष लल्लन राजभर, पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे