भाजयुमो नोएडा महानगर ने किया ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन

0
317

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने युवा मोर्चा कैंप कार्यालय गढ़ी चौखंडी पर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया। रामनिवास यादव ने कार्यकर्ताओं को स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर कहा की जो भी कार्य आप करें वह पूर्ण निष्ठा के साथ करें तथा प्रत्येक कार्य में राष्ट्र निर्माण की भावना को अपने मन तथा कर्मों में अवश्य लाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे इस विचार से हम सभी को मां भारती की सेवा करनी चाहिए, युवाओं को अपने उद्बोधन में रामनिवास यादव ने कहा की भारत आज विश्व में सबसे युवा देश है इसलिए आज भारत के युवाओं का दायित्व भी सबसे अधिक हो जाता है भारत का युवा जिस प्रकार से आज विश्व की अनेकों कंपनियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है वह निश्चित रूप से ही भारतीयों को विश्व में अग्रणी श्रेणी में खड़ा करने में सहायक सिद्ध हो रहा है, उन्होंने कहा कि आज भारत आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहा है और आज के प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कहा कि अब हमें विकसित राष्ट्र का लक्ष्य रखकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज प्रधानमंत्री जी ने लाल किले की प्राचीर से भ्रष्टाचार और परिवारवाद पर प्रहार किया है वह निसंदेह है भारतीय राजनीति और भारतीय व्यवस्था में सकारात्मक एवम पारदर्शी बदलाव लाने में सफल होगा।।
कार्यक्रम में अर्पित मिश्रा रितेश वर्मा सत्यम सिंह विपिन प्रधान शिवा ठाकुर ऋषि तोमर ,अंकित यादव,निशु जोगी, कपिल यादव कुलदीप प्रजापति सोनू प्रजापति, अंकुश चौधरी, चिंटू तोमर कोसिन्दर यादव विककी दास, अनुपम भगत, राकेश पाल, महावीर चौहान, नरेंद्र नेगी,आकाश यादव,हर्ष शर्मा, दीपांशु शर्मा,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here