असना : दो सौ से अधिक लोगों की हुई नि: शुल्क आंखों की जांच

0
380

चंदौली। पुष्पा मानव विकास फाउंडेशन और एम.एस.आई फाउंडेशन के सयुक्त तत्वावधान में आज शनिवार को असना में चन्ददेव उपाध्याय के दरवाजे पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कोया गया। इस मौके पर 200 से अधिक लोगो के आंख की जांच की गयी और इन्हें चिकित्सा सलाह दी गयी ।

एम.एस. मैमोरियल नेत्रालय(दिलदारनगर ) के मुख्य चिकित्सक डा० माधव मुकुन्द की गरिमापूर्ण उपस्थिति में इनके टीम के सहयोगियों द्वारा किया गया।

पुष्पा मानव विकास फाउंडेशन के संयोजक कमलापति उपाध्याय ने बताया कि लोग सुबह से ही आंखों की जांच के लिए अपनी बारी का इंतजार करने के लुए जुटना शुरू हो गये जो शाम तक लाइन में लगे रहे। श्री उपाध्याय ने बताया कि #PUSPA_ORG लोगों के स्वास्थ्य सहित जल संरक्षण, गरीबी,शिक्षा और विज्ञान व प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में काम करने लिए समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here